बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव चिटौली मे भगवान महर्षि वाल्मीकि की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृपाल पांडे ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान वाल्मीकि एवं सरस्वती देवी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि देकर मुख्य अतिथि राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, संयोजक सुनील शर्मा एवं अशोक वाल्मीकि, धर्मेंद्र वाल्मीकि विकास शर्मा आदि ने किया। पप्पू भरतौल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के द्वारा प्रदर्शित पथ पर चलकर समाज में समरसता कायम कर आदर्श मूलक समाज की स्थापना में अपना योगदान दे। संयोजक सुनील शर्मा ने दलितों व हरिजनों को वाल्मीकि के वंशज बताते हुए अपने समाज का ही एक अंग बताया। राघव शंखधार, शेखर शंखधार, राजीव शंखधार, दीपू शंखधार, लोकेश शर्मा, मनोज पांडे, धर्मेंद्र वाल्मीकि, शिवम सागर, बृजेश वाल्मीकि, पिंकी शर्मा, अंकित सिंह वाल्मीकि, कुलबीर सिंह, संजीव शर्मा, कैलाश शर्मा, सुमित शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, पूरनलाल कश्यप, मुनीश मौर्य, सचिन शर्मा, रिंकू गंगवार, वीरेंद्र गंगवार आदि लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व राधा कृष्ण मंदिर पर पूर्व विधायक राजेश मिश्रा का फूल मालाओ से स्वागत किया।।
बरेली से कपिल यादव