बरेली। सोमवार को जनपद के श्यामगंज मे अतिक्रमण हटाने गई निगम टीम की व्यापारियों से नोकझोंक हो गई। सामान कब्जाने को लेकर खासा हंगामा हो गया। व्यापारियों ने बाजार बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया। व्यापारी नेताओं को निगम अफसरों के बीच काफी कहासुनी हुई। इसी दौरान श्यामगंज से लेकर सैटेलाइट तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सोमवार को संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव, अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना समेत पूरे दस्ते के साथ श्यामगंज पुल के नीचे पहुंचे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्रवर्तन दल और अतिक्रमण दस्ते ने सामान को जब्त करने की कार्रवाई की। जिस पर व्यापारी इकट्ठा हो गये। इस दौरान व्यापारी और संयुक्त नगर आयुक्त के बीच तीखी झड़प हो गई। दुकानदारों ने अतिक्रमण अभियान का विरोध करते हुए बाजार बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया। नेताओं का आरोप था कि नगर निगम प्रवर्तन दल के लोग व्यापारियों से अभद्रता कर रहे है। काफी देर तक हंगामा विरोध होने के बाद नगर निगम की टीम ने अभियान रोक दिया। विरोध करते हुए व्यापारी भी सड़क पर आ गये। इसकी वजह से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई। निगम टीम और व्यापारियों मे तकरार बढ़ती चली गई। इसकी वजह से नगर निगम को अतिक्रमण हटाने का अभियान रोकना पड़ा। दुकानदारों का आरोप है कि व्यापारी नेता जतिन अरोड़ा के साथ नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम ने अभद्रता की। इसके विरोध मे व्यापारी आक्रोशित हो गये।।
बरेली से कपिल यादव