श्मशान की जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग लेकर आए थे ग्रामीण, मीरगंज एसडीएम ने शिकायतकर्ता को बनाया मुर्गा

मीरगंज, बरेली। श्मशान की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर कार्यालय मे आए मीरगंज क्षेत्र के गांव मंडनपुर के एक व्यक्ति को एसडीएम उदित पवार ने मुर्गा बना दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंडनपुर के कुछ और लोग भी इस व्यक्ति के साथ एसडीएम से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे मिश्रित आबादी है। श्मशान घाट नही होने से अंतिम संस्कार मे कठिनाई होती है। गांव में श्मशान के लिए जगह आरक्षित है मगर दूसरे समुदाय के लोगों ने इसे कब्रिस्तान मे मिला लिया है। ग्रामीणों ने पैमाइश कराकर श्मशान की भूमि अलग करने की मांग की। आरोप है कि शिकायत सुनते ही एसडीएम भड़क गए। उन्होंने एक व्यक्ति को मुर्गा बनवा दिया। अन्य लोगों से भी अभद्रता की। इससे नाराज ग्रामीणों ने उनके कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। वायरल वीडियो मे एसडीएम हंसते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने एक बार भी युवक को उठाने की कोशिश नही की। कार्यालय का कोई दूसरा कर्मचारी भी आगे नही आया। एसडीएम उदित पवार ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता को मुर्गा बनने के लिए नही कहा था। वह खुद ही उनकी मेज के आगे जमीन पर मुर्गा बन गया। उसके साथ आए लोगों ने ही इसका वीडियो बनाकर साजिश के तहत वायरल कर दिया। उनकी छवि बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया है। वही शिकायत को लेकर एसडीएम ने बताया कि जिस जमीन पर कब्जा किए जाने की बात कही गई। वह कब्रिस्तान के नाम ही दर्ज है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *