वाराणसी/जंसा-जंसा थाना क्षेत्र के भतसार गांव में रविवार को शौच करने जा रही युवती के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने किया बलात्कार का प्रयास ।बलात्कार के मामले में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा भारद्वाज पुत्री लालमन भारद्वाज रविवार कि भोर में शौच करने जा रही थी कि अचानक पड़ोस के ही रहने वाले शशि भारद्वाज पुत्र यज्ञ नारायण भारद्वाज ने बलात्कार का प्रयास किया जिस पर युवती ने शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागी और परिवार वालों को आप बीती सुनाई जिससे परिवार वालों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया जिस पर जंसा पुलिस मौके पहुंची जांच पड़ताल के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376 511 354 बी 506 ipc के तहत मुकदमा दर्ज की आरोपी फरार पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई वही आरोपी के पिता यज्ञ नारायण भारद्वाज का कहना है कि मामला आपसी मारपीट का है और हमारे लड़के को फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है।वही इस बाबत जंसा थानाध्यक्ष का कहना है की एक को हिरासत में लेकर जॉच पड़ताल चल रही है।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा