शौच के लिए बाहर गयी लड़की का सामुहिक दुष्कर्म: रेलवे ट्रैक पर मिला शव

  • सामुहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज न करने पर थाने में नारेबाजी
  • मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर माने ग्रामीण

वाराणसी- चौबेपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के गऊडीह गांव के पास बुधवार को सारनाथ कादीपुर रेलवे ट्रैक पर मिली युवती का शव के बाद दूसरे दिन रेल लाइन किनारे मोबाइल मिलने के बावजूद बलात्कार करने के बाद हत्या की मुकदमा दर्ज न करने पर ग्रामीण व परिजन शनिवार को महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष मीना तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने चौबेपुर थाने पहुच कर पुलिस के विरुद्ध नारे बाजी करने लगी।फिर थानाध्यक्ष से वार्ता के बात नामजद तीन लोगों के बिरुद्ध तहरीर देने के बाद मामला शान्त हुआ।इस दौरान थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द अभियुक्तो को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
बतादे गऊडीह गांव निवासी कमला की पुत्री भूमिका पाण्डेय उर्फ तन्नू मंगलवार की रात शौच करने गयी ।काफी देर तक न आने पर परिजनों ने खोजा पर पता नही लगा। प्रातः बुधवार को खोज रहे थे।तभी मालूम हुआ कि रेल पटरी के बीच एक शव पड़ा था।वहां पहुच कमला ने देखा तो उनके पुत्री का शव था।यह जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस न शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर शांत हो गयी।इधर उसी समय से कमला के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे।इस समय औड़िहार से सारनाथ के बीच बहुत सी ट्रेनें बन्द है।इस लिये ट्रेन से कटने की बात गांव वालों को नही पच रही थी।इसी बीच दूसरे दिन जहा शव मिला था उसके कुछ दूर पर बोतल,मोबाइल व तीन यूज किया हुआ कन्डोम मिला।इससे परिजनों की बातो में दम मिला फिर भी कोई कुछ सुनने को तैयार नही था।इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना तिवारी के साथ सैकड़ो लोगो ने पुलिस के विरोध में नारे बाजी करने लगे।थानाध्यक विश्वनाथ प्रताप सिंह पहुच कर लोगो से पुनः तहरीर देने को कहने लगे। तभी भाजपा नेता उमेश दत्त पाठक व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता व शिवपुर मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुचे थानाध्यक्ष से अपनी नाराजगी जाहिर की थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मुकदमा लिखने के साथ अभियुक्तो को सलाखों में डालने का आश्वासन दिया।जिस पर मृतका के पिता कमला पाण्डेय ने तीन अभियुक्तो के बिरुद्ध नामजद तहरीर दी।थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया छात्रा के पिता ने घटना के दिन तहरीर दी थी दो रेल पटरीयो के बीच मेरी बेटी की शव मिला है । वह सुबह शौच के लिए सुबह घर से निकली थी । उस पर भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था ।शनिवार को तीन नाम जद अभियुक्तो के खिलाफ तहरीर मिली है उस तहरीर पर हत्या व बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है । ।अभियुक्त जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *