वाराणसी -आराजी लाइन विकास खण्ड के भीमचण्डी गाँव में शौचालय निर्माण में धांधली के बाबत ग्राम प्रधान रामवृक्ष राम ने सचिव अजय कुमार पर लगाया पैसा गबन करने व शौचालय में गड़बड़ी करने का आरोप मामला यहाँ पर 101 शौचालयो को पूर्ण दिखाकर 16 लाख 80 हजार रूपये निकाल लिए जाने के बाद मात्र 5 शौचालय मानक व डिजाइन के अनुरूप बने मिले।96 शौचालय न तो मानक के अनुरूप है ना ही पूर्ण है।शेष शौचालय जिनका निर्माण भारत स्वच्छ मिशन के तहत हुआ था सरकारी धन निकासी के बावजूद अपूर्ण पाये गए।यहाँ पर 225 शौचालयो का धन ग्राम प्रधान के खाते में स्थान्तरित किये गए थे।बावजूद इसके शौचालय निर्माण नही कराया गया।शौचालय निर्माण में कथित घोटाले और भ्रष्टाचार के बाद कार्यवाई किये जाने से विकास खण्ड मुख्यालय आराजी लाइन व गाँव में शौचालय निर्माण को लेकर लोग सतर्क हो गए है।वही इस मामले में जिलाधिकारी ने गत दिनों सीडीओ को कार्यवाई के लिए आदेशित किया था।जिसका हकीकत भौतिक सत्यापन करने जब (अंतिम विकल्प न्यूज) की टीम गाँव में पहुँची तो ग्राम प्रधान रामवृक्ष राम ने शौचालय में हुए घोटाले के मामले में सीधे सचिव पर गबन व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।
-जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट