शौचालय निर्माण में जमकर धांधली: मानक को दरकिनार कर कराया जा रहा शौचलय निर्माण

वाराणसी/ जंसा -शौचालय निर्माण में जमकर हो रही धांधली चौखंडी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बनवाए जा रहे शौचालयो के गाइड लाइन को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है लेकिन संबंधित अधिकारी जान बूझकर अनजान बने हुए देश के प्रधानमंत्री भले ही स्वच्छ भारत सुंदर भारत का संदेश दे रहे हो लेकिन उनके ही अधिकारी इस अभियान में पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम पंचायत चौखंडी में शौचालय का निर्माण इस समय चल रहा है।जिसमें 800 ईट लगानी है और दो गड्ढे सोखते के लिए बनाई जानी है परन्तु ग्राम प्रधान चौखंडी निर्मला देवी द्वारा लाभार्थी को 700 ईट व एक गड्ढे ही सोखते के लिए बनवाई जा रही है और तो और लाभार्थियों से ही गड्ढे की खुदाई,मजदूरी करायी जा रही है वही कई मानकों की अनदेखी की जा रही है जबकि भारत सरकार द्वारा एक शौचालय को ₹12000 रुपए बनवाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दिया जाता है लेकिन प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर धन का बंदरबांट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।वही इस बाबत ग्राम प्रधान पुत्र रवि पटेल का कहना रहा की 12000 रूपये में शौचालय बनानी है जिसमे 700 ईट ही आ रही है जो 12000 में आयेगी वही निर्माण करूँगा किसी के कहने से नही जो मेरा मन करेगा वही करूँगा।वही इस बाबत एडीओ पंचायत आराजी लाइन सुनील सिंह का कहना है की एक शौचालय में 800 ईट व दो गड्ढे होनी चाहिए।अगर शासन के गाइड लाइन के अनुरूप कार्य कराये जा रहे है तो ए गलत है इसकी जॉच कराई जायेगी जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।ग्रामीणों ने निर्माण हो रहे शौचालय की जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन से जांच कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *