चन्दौली(धानापुर) -खड़ान गांव में अबतक शौचालय निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों कि समस्याओं को लेकर अंजनी सिंह ने बुधवार को बीडीओ धानापुर एवं एडीओ पंचायत से मुलाकात कर शौचालय निर्माण जल्दी शुरू कराने कि बावत वार्ता कि उन्हों ने कहा कि जो भी प्रावधान है उसके मुताबिक़ कार्य कराया जाय एवं आग्रह किया कि हमारे यहाँ गरीब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों कि संख्यां बहुत ज्यादा है लोग अलग अलग बस्तियों में निवास करते हैं सभी हरिजन बींद राजभर पासवान भाई पिछड़े’ अल्पसंख्यक समाज से आने वाले ग्राम सभा के भीतर निवास करनें वाले सभी लघुसिमांत सामान्य किसान परिवारो को शौचालय का लाभ दिया जाय साथ ही शिकायत किया कि बार बार कई बार ग्राम सभा में शौचालय के नाम जनता से आधार पासबुक लिया गया प्रधान ने ब्लॉक में जमा भी कराया परंतु ब्लाक के कर्मचारी उस सूची को आज तक जिला पर नहीं भेजे ठण्ढे बस्ते में डाल रखे हैं बीडीओ एवं एडीओ पंचायत धानापुर ने जल्द समुचित कारवाई करनें कि बात कही अंजनी सिंह ने चेताया कि अगर खड़ान में जल्द शौचालय निर्माण को लेकर कारवाई शुरू नहीं की गई तो मैं इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री जी से करूंगा।
रिपोर्ट,-: सुनील विश्राम