मितौली/खीरी – विकासखंड मितौली सभागार में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत स्वच्छ शौचालय निर्माण की प्रगति को लेकर विकास खंड मितौली के ग्राम प्रधान रामपुर रामदास,ग्राम प्रधान अलीनगर ,अच्छरौला, बल्लीपुर, मिन्नापुर ढखिया कुस्तौल की 90 प्रतिशत प्रगति के क्रम में प्रशंसा की गई। वही दूसरी ओर 50प्रतिशत से कम शौचालय निर्माण की प्रगति को लेकर 4 ग्रामपंचायतों के प्रधानों को फटकार लगाई गयीं। मुख़्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित योजना वार एक एक योजना की अलग अलग समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने आवास व सौचालय की धीमी प्रगति को लेकर ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों के पेंच कस्ते हुए 30 नवम्बर तक मानक के अनुरूप कार्य पूरा कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी आर के दीक्षित ने केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए संचालित आयुष्मान योजना के तहत होने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमो की विस्त्रत जानकारी दी गई । आयुष्मान योजना के लाभार्थी को 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों को दिया जाये गा। समीक्षा बैठक के दौरान आपस मे बात कर रही महिला ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला अधिकारी ने खड़ा करके नसीहत दी गयी उसकी मितौली विकासखंड में नवीन तैनाती हुई है उसको अभी कोई ग्राम पंचायत चार्ज मे नहीं दी गई है। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी अनील सिंह,जिलापंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद,खण्ड विकास अधिकारी रमेश चन्द्र वर्मा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन नंदकिशोर दीक्षित, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राघवेन्द्र वर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ललित वर्मा, सहित समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी