शौचालय के नाम पर धन उगाही का आरोप

आजमगढ़/मार्टिनगंज-विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशवां के ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान पर शौचालय देने के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी से करके जांच कराने की मांग की खंड विकास अधिकारी द्वारा सहायक अधिकारी पंचायत से जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया
विकास खण्ड अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत गांव को ओडीएफ बनाने के लिए बेसलाइन सर्वे सूची में उल्लेखित नामों के आधार पर ग्राम पंचायतों को पात्र लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु प्रति लाभार्थी ₹12000 दिया जा रहा है जिससे उनके शौचालय का निर्माण मानक रूप हो सके और ग्राम पंचायतों को ओडीएफ के स्तर पर लाया जा सके ताकि 2 अक्टूबर से पहले विकासखंड को ओडीएफ घोषित किया जा सके लेकिन ग्राम पंचायतों में बेसलाइन सर्वे सूची के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को शौचालय हेतु आए धन के हस्तांतरण से पहले धन उगाही का आरोप लग रहा है जिसे सरकार द्वारा संचालित योजना पूर्ण होने से पहले भ्रष्टाचार के भीड़ चलने को तैयार हो गई है विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसवां में बेसलाइन सर्वे सूची के अंतर्गत 246 पात्रों का नाम था जिसके आधार पर अप्रैल महीना में 25 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु ₹12000 प्रदान कर शौचालय निर्माण कराया गया । अगस्त माह में पुनः 221 शेष पात्र लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु धन प्राप्त ग्राम पंचायत को हुआ जिससे ग्राम प्रधान राम अचल राजभर का कहना है कि 221 पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष सौ लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु पहली किस्त के रूप में छह हजार जारी कर दी गई है शेष का भी जारी करना बाकी है उनका भी जल्द जारी हो जाएगा ।ग्राम पंचायत के ही आधा दर्जन लोगों द्वारा खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में आकर लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम से कर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय का धन भेजने से पहले प्रति शौचालय ₹3000 की मांग की जा रही है यह आरोप कुसवां ग्राम पंचायत के सुहेल अहमद लल्लन छोटेलाल सबदु राम सहित अन्य लोगों ने लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम से किया ।खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश चंद्र सिंह को तत्काल गांव में जाकर शिकायत की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया और शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाए जाने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाने का निर्देश दिया ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *