बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र की महिला को एक युवक कॉल कर परेशान कर रहा है। युवक उसे बार-बार कॉल करता है। उससे आपत्तिजनक बातें करता है। विरोध करने पर अपहरण और टुकड़े करने तक की धमकी देता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। महिला का कहना है कि वह मूलरूप से भोजीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है लेकिन वह इस समय अपने पति के साथ इज्जतनगर थाना क्षेत्र मे रह रही है। उसके मोबाइल पर छह अगस्त से लगातार कॉल आ रही है। कॉल करने वाला आरोपी मुजाहिद इज्जतनगर थाना क्षेत्र में भूड़ा नगरिया का रहने वाला है। वह कभी उसके तो कभी उसके पति के मोबाइल पर कॉल करता है। उससे आपत्तिजनक बातें करता है। वह उसे एकांत स्थान पर आने को कहता है। पीड़िता ने बताया कि उसने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली है। अब वह उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। बात न माने पर धमकी दी है कि वह उसकी जिंदगी तबाह कर देगा। उसका अपहरण कर लेगा। उसके टुकड़े करके नहर मे फेंक दूंगा। महिला ने बताया कि उसने आरोपी की कॉल रिकॉर्ड कर ली है। वह उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध मे महिला ने इज्जतनगर पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव