बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को कस्बे मे भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा मे आकर्षक झांकियों की धूम रही। शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर कमेटी ने किया। शोभायात्रा कस्बे के प्रकाशी लाला मंदिर से शुरू हुई, जो घूमती हुई भिटौरा स्थित घुंघरू बाबा मंदिर से होकर ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इससे पूर्व माखन मटकी फाेड़ कार्यक्रम नगर से लेकर देहात क्षेत्र मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण भक्तों उत्साह देखते ही बन रहा और लोगों मे भी काफी उल्लास देखने को मिला। सबसे ज्यादा उत्साह कस्बे के कपड़ा बाजार मे स्थित कुम्हारों वाले चौक पर हिमांशु मिश्रा की टीम ने मटकी फोड़ी और घोषित इनाम भी दिया गया। इसी के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग पर भी मटकी कार्यक्रम मे नगर के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्य मार्ग की मटकी फोड़ने को लेकर कई टीमों ने हिस्सा लिया और नौगवां की टीम ने मटकी फोड़ी। इसके अलावा कस्बे मे कई जगह मटकी फोड़ी जाती है। मुख्य बाजार के सीकों वाली गली चौराहा, स्टेशन रोड पर, भिटौरा चौराहा, कुम्हारों वालें चौंक मे मटकी, होली चौक सहित अन्य जगह भी मटकी फोड़ी गई। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। शोभायात्रा मे आयोजक संजय चौहान, पूर्व चैयरमैन विजय कुमार गुप्ता, सरजू यादव, गंगाराम यादव आशीष अग्रवाल, राजकपूर गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, राम गुप्ता, अमित गोयल, कैलाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, दौलत राम गुप्ता, हिमांशु मिश्रा, मयंक अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, आशीष बंसल आदि पदाधिकारी व्यवस्था संभाले रहे।।
बरेली से कपिल यादव