आगरा- आगरा जिले के थाना पिनाहट में जहां एक ओर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है वहीं दूसरी ओर पिनाहट में बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा नेता बाइक रैली निकाल रहे थे दिन भर अरिदमन द्वारा निकाली गई रैली की चर्चा क्षेत्र में बनी रही।
गौरतलब है कि विमान हादसे का शिकार हो गए सेना अध्यक्ष सीडीएस विपिन रावत और आगरा के लाल पृथ्वी की शहादत पर पूरा देश शोक मना रहा था वही पूर्व मंत्री अरिदमन अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ा और बैंड बाजों के साथ पिनाहट में बाइक रैली निकाल रहे थे जिलेभर के अन्य नेताओं ने उनकी शहादत पर सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे लेकिन झूठी प्रस्ताव प्रतिष्ठा दिखाने के लिए अरिदमन बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे समूचे बिना क्षेत्र में आर्यमन द्वारा निकाली गई रैली की चर्चा चारों ओर थी कि देश में शोक की लहर है फिर भी यह नेता अपनी प्रतिष्ठा दिखाने के लिए ऐसी घिनौनी हरकत कर रहा हैं।
राष्ट्रीय शोक के चलते रद्द की सभाएं।
मंगलवार को बाइक रैली निकालते समय हुए बवाल के बाद अरिदमन और सुग्रीव समर्थक आपस में भिड़ गए थे गुरुवार को दोनों नेताओं द्वारा आज रैली निकाली जा रही थी सुग्रीव सिंह चौहान ने अपने सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय शोक के चलते रद्द कर दिए सुग्रीव चौहान का कहना है कि देश में इससे ज्यादा क्षति नहीं हो सकती हमने अपने वीर सपूत को खो दिया हैं ऐसे में उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए उन्होंने कहा कि यह मेरी सच्ची श्रद्धांजलि है।
– योगेश पाठक आगरा