बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के रामलीला ग्राउंड के समीप स्थित गैस शोरूम में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सुधा गैस एजेंसी के प्रबंधक मोहन स्वरूप ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गैस शोरूम से धुआं निकलते देख लोगों ने फोन पर मुझे और गैस एजेंसी मालिक को सूचना दी। सूचना पर गैस हो रूम पर पहुंचा और शटर खोले तो देखा गैस शोरूम में लगे बिजली मीटर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। जिसमें दो कंप्यूटर काउंटर, एजेंसी में रखा कस्टमर का रिकॉर्ड, रवड, पाइप चूल्हे सहित ऑफिस का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। उसके बाद तुरन्त पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पानी डालकर आग को बुझाया। इंडियन सुधा गैस एजेंसी के मालिक रामजी शरण गुप्ता ने बताया कि मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। जिससे गैस शोरूम के ऑफिस का लगभग पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है। पुलिस को प्रबंधक मोहन स्वरूप आग लगने की सूचना लिखित में दे दी है।।
बरेली से कपिल यादव