बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे शॉर्ट सर्किट की वजह से एक कॉस्मेटिक के गोदाम में आग लग गई। दुकान मालिक को जब तक इसका पता चला तब तक लाखों का माल राख हो चुका था। किसी तरह से पड़ोसियों ने अपनी-अपनी मोटर चलाकर आग बुझाई। अचानक लगी इस आग से आस-पास के लोग भी चकित है। जानकारी के अनुसार थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी रोड नम्बर एक पर रहने वाले सदाकत हुसैन की केयर फूल कॉस्मेटिक के नाम से होलसेल की दुकान है। दुकान के ऊपर ही उनका मकान है। शुक्रवार की देर रात लगभग साढ़े दस वह अपनी दुकान बंद करके घर पर गए थे। मगर कुछ ही देर बाद अचानक से दुकान मे आग लग गई। जिसमें करीब चार से पांच लाख माल जलकर राख हो गया। सदाकत को आग लगने की खबर भी नही थी। पड़ोसियों ने जब दुकान से लपटों के साथ धुंआ उठता हुआ देखा तो वह चिल्ला उठे। उन्होंने सकादत के घर पर आवाज लगाई। जब तक वह नीचे आए तब तक आग काफी फैल चुकी थी। मोहल्ले वालों ने अपने घर की मोटरों को चलाकर आग पर काबू पाया। फिलहाल दुकान में लगभग सभी माल जलकर राख हो चुका है।।
बरेली से कपिल यादव