शॉर्ट सर्किट से किड्स गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, 25 लाख का नुकसान

बरेली। सिविल लाइंस स्थित किड्स गारमेंट्स की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया। जब तक इस आग में लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ है। शहर में सिविल लाइंस स्थित इस्लामिया मार्केट में अजय मेहरा की लिटिल एंजल क्रिएशन के नाम से किड्स गारमेंट्स (बच्चों के कपड़े) की दुकान है। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे दुकान से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने अजय मेहरा को फोन से सूचना दी। उसके बाद दुकान मालिक आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए और कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। थाना कोतवाली पुलिस ने भीषण आग को देखते हुए तत्काल फायर बिग्रेड के अधिकारियों से संपर्क कर सूचना दी। फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने दो फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर भेजी। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक अजय मेहरा ने बताया कि इस आग में उनका लगभग 25 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी नुकसान के बारे में सही आकलन नहीं हो पाया है। मंगलवार की दोपहर तक इंश्योरेंस कंपनी की टीम नुकसान का आकलन कर रही थी। फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *