शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र मे क्षेत्रीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बाढ़ प्रभावित शेरगढ़ के गांव नगरिया कलां का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। शनिवार को एमएलसी बहोरन लाल मौर्य तथा चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य के साथ क्षेत्र के दौरे पर निकले क्षेत्रीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने गांव नगरिया कलां स्थित शिव मंदिर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान किसानों ने बाढ़ के दौरान भू-कटान में बर्बाद हुई गन्ना आदि फसल का मुआवजा की मांग रखी। उन्होंने लेखपाल दीपक गंगवार को बाढ़ से प्रभावित फसलों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। उन्होंने नगरिया कलां-कमालपुर गांव के बीच बाढ़ से कटी पक्की सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि सेतु निगम द्वारा निर्मित रोड की ओर मुड़ रही नदी को पुनः पुल की ओर मोड़ने के लिए योजना तैयार कराई जाएगी ताकि नदी का रुख पुल की ओर मुड़ सके और पक्की सड़क को दूसरे छोर से नदी के कटान मे समाने से बचाया जा सके। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष ठाकुर वीरपाल सिंह, बलवंत सिंह गंगवार, रमेश गंगवार, चंद्रपाल गंगवार, प्रेम शंकर मौर्य, उग्रसेन राठौर, बाबू राम गंगवार, सत्यपाल मौर्य, भानु प्रताप श्रीवास्तव, आकाश गंगवार, नवनीत मौर्य, प्रदीप सिंह, लक्ष्मन शर्मा आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव