शेरगढ़, बरेली। शेरगढ़ क्षेत्र के गांव पिपौली के दो दर्जन लोगों ने एसडीएम बहेड़ी से मिलकर शिकायती पत्र दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव में खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर पंचायत भवन बनवा दिया जाए। इस पर उन्हें कोई एतराज नहीं है लेकिन मंदिर की भूमि पर पंचायत घर नहीं बनाया जाए। ग्रामीणों ने बिना प्रस्ताव पास कराए हरे-भरे पेड़ काटे जाने पर भी कार्यवाही की मांग की। क्षेत्र के गांव पिपौली में ग्राम प्रधान के द्वारा मनमानी तरीके से मंदिर की भूमि पर खड़े हरे भरे पेड़ बिना अनुमति काटे जाने पर कार्यवाही न होने तथा मंदिर की भूमि पर पंचायत भवन न बनाने को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। मंदिर की भूमि पर पंचायत भवन न बनाए जाने के संबंध में अनेक ग्रामीणों ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी हरे भरे पेड़ काटे जाने की शिकायत की। उन्होंने मांग की पंचायत भवन मंदिर की जमीन पर न बनवा कर गांव की किसी अन्य खाली पड़ी जमीन पर बनवाया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी बहेड़ी राजेश चंद्र से दूरभाष पर एसडीएम खुद मौके पर जाकर समस्या निपटाने तथा बिना अनुमति के पेड़ काटने पर कार्रवाई करने की बात कही। शिकायतकर्ताओं में बेचेलाल, हरीश कुमार, मिश्रीलाल, धर्मदास, धर्मपाल, तोताराम सागर, रामपाल सागर, संजीव कुमार, हरिओम, दिनेश कुमार, वेद प्रकाश, चंद्रपाल, झम्मन लाल, श्यामाचरण आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव