शेरगढ़, बरेली। पिछले दिनों से शनिवार को ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन बनवाने के इरादे से बिना अनुमति, बिना प्रस्ताव नवीन पार्वती एवं शिव मंदिर की भूमि पर खड़े दर्जनों हरे पेड़ कटवा दिए थे। इस संबंध में वन विभाग की टीम थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव पिपौली पहुंची। टीम ने मौके पर पड़ी लकड़ी को मंदिर के महात्मा के सुपुर्द कर दिया और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। मंदिर की भूमि पर खड़े पेड़ काटने एवं पंचायत भवन के निर्माण का विरोध गांव वाले शुरू से कर रहे थे। इस बाबत ग्रामीणों के साथ आए हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार फौजी ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके संबंध में हल्का दरोगा प्यारेलाल भी मामले की जांच पड़ताल करने गांव पहुंचे। हालांकि अभी तक उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है उधर दरोगा रमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि वृक्ष अवैध तरीके से काटे गए हैं। मामले की मौके पर पहुंचकर तहकीकात की। मौके की स्थिति को लिखित रूप में भेज दिया गया है। शीघ्र ही मौके पर पड़ी लकड़ी को लेखपाल बुलाकर नीलामी कराई जाएगी। जिसका पैसा ग्राम निधि में जमा किया जाएगा तथा ग्राम प्रधान को भी जुर्माना भुगतना पड़ेगा। उधर ग्रामीण दिनेश कुमार, हरीश कुमार, बेचेलाल, महेंद्र प्रताप, धर्मदास, झम्मन लाल, श्यामाचरण, मिश्रीलाल, पूर्व प्रधान रामपाल, रामचंद्र, प्रदीप कुमार, आनंदपाल, धर्मपाल समेत तमाम ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी है।।
बरेली से कपिल यादव