बरेली। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव बल्ली के मजरा मलूकपुर के पास बह रही बहगुल नदी मे मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की मानें तो नदी में लंबे समय से मगरमच्छ रह रहे हैं और धूप में बह नदी से बाहर निकाल कर रेत में चहल कदमी करते नजर आते हैं। डर की वजह से ग्रामीण नदी में अपने जानवर नहलाने के लिए नहीं जाते हैं और बच्चों को भी नदी की तरफ नही जाने दिया जाता है। नदी के किनारे बने मंदिर पर रह रहे महंत बताते हैं कि दो वर्ष से वह यहां रह रहे हैं और मगरमच्छ धूप के समय नदी से बाहर आकर रेत में दिखाई देते हैं। डर से जंगल में काम करने वाले ग्रामीण नदी के किनारे नही जाते हैं। वही ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है लेकिन किसी ने अभी इस तरफ ध्यान नही दिया है। वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मगरमच्छ अगर किसी के खेत या घर में होते तो पकड़वा लिए जाते। मगरमच्छों का स्थान ही पानी में रहना है।।
बरेली से कपिल यादव