शेरकोट /बिजनौर- आज पूरी मानवता कई प्राकृतिक विपदाओं से जूझ रही हैं कभी ज्यादा बर्फ़बारी, कभी बाढ़, कभी भूकंप, कभी महामारी,कभी जल संकट से पूरी मानवता तृस्त्त हैं ज्यो ज्यो आबादी बढ़ रही हैं त्यों त्यों जल संकट एक विकराल रूप लेता जा रहा हैं इस सबका कारण हम सबके द्वारा हो रहा कही ना कही पर्यावरण के साथ खिलवाड़ ही हैं भारत भी इस समय कृषि व पेय जल के गंभीर संकट से गुजर रहा हैं और ये संकट वैश्विक रूप ले चुका हैं केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल सरक्षण प्रोग्राम से प्रेरणा लेते हुए शेरकोट समिति के सदस्यो ने लगातार दुसरे वर्ष भी पूर्वजो की याद में वृक्षारोपण हेतु जल्द अभियान शुरू करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया और समिति के सदस्यो ने मिलकर लोगो से बढ़ चढ़ कर इस जलसंचय हेतु वृक्षारोपण प्रोग्राम को सफल बनाने की अपील की हैं
बात करने पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया की वृक्षारोपण के लिए समिति के पास पर्याप्त ज़मीन उपलब्ध हैं उन्होंने बताया की उनकी तमाम समाजसेवीयों व बुद्धिजीवियों से बात हो चुकी हैं एक माह रोजाना पेड़ लगाए जायेंगे जिस भी व्यक्ति को अपने पूर्वजो की याद में पेड़ लगवाने हो वो समिति के सदस्यो से बात कर अपने पेड़ लगा सकता हैं थानाध्यक्ष शेरकोट संजय कुमार ने भी पर्यावरण व जल संचय हेतु सहयोग देने के लिए व सहयोग की अपील जनता से की हैं
इस मीटिंग में गुड्डू त्यागी, राजेंद्र सैनी, हरपाल सैनी, धर्मवीर सैनी, शूरवीर, हिन्दू रक्षा सेना के मण्डल सयोजक अमिष रस्तोगी, मनोज रुहेला, जितेन्द्र यादव, राजेंद्र शर्मा, पंडित जी, वीरेंदर त्यागी, मुकेश रुहेला, दारा, अमित रवि आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट अमित कुमार रवि