बिजनौर- शेरकोट नगर की टेंपो यूनियन ने टेंपो स्टैंड पर समस्त टेंपो चालकों वह यूनियन के अध्यक्ष पुखराज राणा के सौजन्य से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। टेंपो यूनियन की रोजा इफ्तार में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे जिसमें हिंदू- मुस्लिम सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की।
इस दौरान रोजा इफ्तार में पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी, टेंपो यूनियन के अध्यक्ष पुखराज राणा, दैनिक जागरण के पत्रकार दिनेश राणा, हिंदुस्तान लाइव न्यूज़ चैनल से पंडित दिनेश शर्मा ,दैनिक पब्लिक इमोशन के पत्रकार एमडी शाहनवाज अभी तक न्यूज चैनल के प्रभारी डॉक्टर नईमुद्दीन अंतिम विकल्प न्यूज़ चैनल के पत्रकार विकार अंजुम बंटी पप्पू शर्मा फुरकान इरफान नदीम वसीम सरफराज इमरान आदि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
-बिजनौर/शेरकोट से पंडित दिनेश कुमार शर्मा