वाराणसी- जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने रविवार को शूटिंग रेंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रतियोगियों द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा था। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कहा कि शूटिंग रेज में मेम्बरशिप का कार्य पूर्ण कराया जाय तथा टाप 25 शूटर्श की सूची बनायी जाय। जिससे प्रतियोगियों को लाइसेंस दिया जा सके तथा शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण के लिए शस्त्र का लाइसेंस जारी होने के बाद भी खरीद न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शस्त्र खरीद लिया जाये ताकि प्रशिक्षणार्थियों को कोई दिक्कत न हो। प्रदेश स्तर पर खेली जा रही विभिन्न प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त शूटर्श के साथ मुलाकात की तथा उन्हे उच्च श्रेणी की सुविधा यहां शूटिंग रेंज में दिलवाने के लिए आश्वस्त किया। निरीक्षण के दौरा शस्त्र रखने की जगह एवं उनके रख-रखाव की स्थिति को देखते हुए निर्देशित किया इसको और व्यवस्थित तरीके से रखा जाय। शूटिंग रेंज में सुविधाओं को बढाने के लिए इसका आगणन तैयार कराकर प्रस्तुत करने तथा वृक्षारोपण कराने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को भी दिया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय