शूटिंग प्रतियोगिता में कंचन प्रथम खुशी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

*विद्यालय परिवार ने समर्थ फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी का आभार व्यक्त किया

हमीरपुर- कुरारा कस्बे के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत स्कूली छात्राओं को निशानेबाजी व आत्मरक्षा के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई | सर्वप्रथम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर विनय पालीवाल के द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नारी में नारायण का वास है | और नारी के संस्कार की छाप समाज व परिवार में पड़ती है | इसलिए नारी को शिक्षित होना अति आवश्यक है | कन्या जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत नीतू ने नारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की उन्नति तभी संभव है | समर्थ फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी ने बच्चियों को आत्म रक्षार्थ के बारे में प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि सशक्त होना जरूरी है। जिसके लिए महिलाओं को आत्मरक्षा के हुनीर सीखने होंगे। विद्यालय के व्यवस्थापक अखिलेश शुक्ला ने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन का अनुसरण करने से बहुत सारी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं| इस कार्यक्रम में शूटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई | जिसमें छात्रा कंचन में प्रथम स्थान, खुशी द्वितीय, कामनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | जूडो कराटे में मोनिका द्वितीय, रश्मि व अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| समर्थ फाउंडेशन के द्वारा इस अवसर पर विद्यालय को एक पंखा भी भेंट किया गया | विद्यालय परिवार ने समर्थ फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *