वाराणसी। होली पर्व के बाद अब शहर में होली मिलन समारोह का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में मिलन समारोह कार्यक्रम जारी रहा उसी बिच। श्री अग्रसेन समाज के त्तवधान में होली मिलन समारोह पर हास्य कवियों के हसगुल्ले के साथ अबीर गुलाल इत्र लगाकर पारंपारिक रूप से दुर्गा कुंड स्थित ब्रह्मानंद में मनाया गया। होली गीत प्रस्तुत कर सदस्यों एवं सभी अतिथियों ने एक दूसरे को अबिर गुलाल लगाकर सभी का स्वागत एवं होली पर्व की बधाई दी । त्था पुरुष सदस्यों ने भी शामिल हो इस आयोजन का लुफ्त उठाया वही कविवो द्वारा कविता सुना के मन को गुदगुदा कर तथा परस्पर इसमें भाईचारे का संदेश देते हुए कवियों ने होली पर अपने अपने वाक्य रखे। इस मौके पर संबोधित, श्रीमती अंजलि अग्रवाल, ने कहा कि होली का त्योहार भाईचारे का संदेश देता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के संरक्षक संचालक।
सुषमा, तथा निशा, अग्रवाल, प्रधानमत्रीं सुशील अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, शीला,विनीता,वीना,जयंती,
अशोक अग्रवाल, संरछक
डां राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सहित सदस्य मौजूद रहें।
*रिपोर्ट- महेश कुमार राय वाराणसी*