बरेली- बरेली जनपद के शीशगढ़ कस्बे में 76 वर्षों से चली आ रही परंपरागत रामलीला मेले के आयोजन को लेकर थाना शीशगढ़ पुलिस द्वारा एसडीएम को आख्या रिपोर्ट न भेजे जाने के कारण अनावश्यक विलंब हो रहा है।
उल्लेखनीय रहे कि शीशगढ़ में रामलीला मेले के आयोजन को लेकर श्री राम लीला मेला कमेटी गिरधरपुर ने एसडीएम मीरगंज आर ऐ चौहान को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर एसडीएम ने 9 जुलाई2018 को थाना प्रभारी से जांच आख्या मांगी थी लेकिन अभी तक थाना प्रभारी ने अपनी आख्या नही भेजी संस्था की शिकायत पर एसडीएम मीरगंज ने 30 जुलाई 2018 को थाना प्रभारी को पुन: पत्र भेजकर दो दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है मेला कमेटी के लोगो ने थानाप्रभारी पर आख्या रिपोर्ट न भेजने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर कार्रवाही की मांग की है।
श्री राम लीला मेला काआयोजन दिनांक 12अक्टूबर से 25 अक्टूवर तक होना है पिछले कई वर्षों से श्री राम लीला मेला कमेटी गिरधरपुर शीशगढ़ ही काफी वर्षों से मेले का आयोजन करती आर ही है तथा रजिस्टर्ड संस्था भी है।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली