बरेली/शीशगढ़- शीशगढ़ कस्वे में आज शनिवार को बाल्मीकि शोभा यात्रा का जुलूस निकाला गया। जुलूस कस्बे के मोहल्ला वाल्मीक मन्दिर से शुरू हुआ
सपा नेता मीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी हाजी जाहिद हुसैन गुड्डू ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को राबाना किया। यह शोभा यात्रा को बैंड वाजे के साथ धूम धाम से निर्धारित मार्गो पर घुमाया गया। नगरपंचायत ,पड़ाव , गड़ी ,जाटवान आदि मोहल्लो में घूमता हुआ वाल्मीक मन्दिर पर जा कर समाप्त हुआ
जुलूस में झांकी महर्षि वाल्मीक ,लव कुश ,हनुमान जी ,गणेश जी राधा कृष्ण ,राम ,लक्ष्मण ,शिव पार्वती ,माँ सरस्वती की थी जुलूस में एस.एस.आई नसीम खां व् थाना स्टाफ के अलावा स्वामी वचन दास ,रामवीर भारती,महेश वाल्मीकि ,कमल वाल्मीकि ,हरीश ,सचिन गौरव ,विकास ,नरेश ,तेजपाल ,रोहित ,गनपत वाल्मीकि आदि थे
वाल्मीकि समाज के लोगो ने हाजी गुड्डू का किया जोरदार स्वागत :-
सपा नेता एवम सपा से मीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी रहे हाजी गुड्डू को वाल्मीकि समाज के लोगो ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया
इस अबसर पर हाजी गुड्डू ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगो के लिए वोह हर समय तैयार है वाल्मीकि समाज की समस्याओं का समाधान कराने में हर संभव मदद करेंगे हम वाल्मीकि समाज के लोगो का मान सम्मान करते है इस अबसर पर हाजी गुड्डू ने वाल्मीकि समाज के लोगो का आभार व्यक्त किया।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली
शीशगढ़ कस्वे में धूम धाम से निकल गया वाल्मीक शोभायात्रा जुलूस
