शीशगढ़ कस्बे में बिना एसडीएम की अनुमति के निकाल ली गयी राम बारात

•रामलीला मेले का विवाद हाइकोर्ट पहुंचा
•दोनों गुटों में है तनाव

शीशगढ़/बरेली- शीशगढ़ कस्बे में लगने बाले श्री रामलीला मेले के विवाद अब उच्च न्यायालय तक पहुंच गया है। उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद भी आज बिना प्रशासन की अनुमति के ही राम बारात निकाल ली गयी इस रामबारात में पुलिस बल भी मौजूद रहा ।
शीशगढ़ कस्बे में परम्परागत राम लीला मेले का आयोजन काफी समय से किया जाता है रामलीला मेला कमेटी गिरधरपुर शीशगढ़ के तत्वाधान में पिछले कई वर्षों से श्री राम लीला मेले का आयोजन किया जाता रहा है रामलीला मेला कमेटी गिरधरपुर शीशगढ़ रजिस्टर्ड कमेटी है लेकिन इस बार 2 अन्य नए दावेदार भी मेले के आयोजन के लिए आवेदन किए है । जिनकी कमेटी अभी तक रजिस्टर्ड नही हो सकी है अभी तक इस बार तहसील प्रशासन द्वारा किसी को राम लीला मेले की अनुमति नही दी गई है ।
श्री रामलीला मेला कमेटी गिरधरपुर शीशगढ़ ने इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल करके मेला करने की अनुमति मांगी गई है ।
मेले का विवाद उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी आज शीशगढ़ कस्बे ने एसडीएम की बिना अनुमति के ही रामबारात निकाल ली गयी पुलिस बल भी मौजूद रहा
जबकि कस्बे में मेले के आयोजन को लेकर दोनों गुटों में तनाव बना हुआ है ।
क्या कहा एसडीएम ने:-
शीशगढ़ में रामबारात निकलने का मामला मेरी जानकारी में नही है। तहसील से रामबारात निकलने की कोई अनुमति भी नही दी गई है मेले का विवाद माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है न्यायालय से जो भी आदेश मिलेगा उसका अनुपालन कराया जायेगा ।
रोहित यादव ,एसडीएम मीरगंज

– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *