शीशगढ़, बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ कस्बे मे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले मे पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस मामले मे पुलिस 18 अगस्त से अब तक 4 किशोरों समेत 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बाकी के आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर तलाश मे दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही कस्बे में पुलिस फोर्स की तैनाती से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनी हुई है। जिससे किसी भी तरह से तनाव की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो सके। शनिवार को पुलिस ने इन मामलों मे 25 से ज्यादा लोगों को हिरासत मे लिया था। इनमें से शीशगढ़ निवासी हसान, जुनैद, जावेद, मो शमी, मो इस्लाम, मो आकिब, खुशामुद्दीन, फिरोज अहमद, अकरम, हामिद रजा, नदीम, रिहान, मो अयान और अमन को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसके अलावा चार नाबालिग भी सुधार गृह भेजे गए है। यही वजह है कस्बे मे शांतिपूर्ण माहौल के बीच रविवार को पूरा बाजार खुला लेकिन दुकानों पर ग्राहक जरूर कम पहुंचे। वही इसको लेकर दुकानदारों का कहना है कि कस्बे मे हुए धार्मिक विवाद के चलते ग्रामीण इलाके के लोग डरे हुए है। जिसके चलते उन्होंने किसी भी वस्तु के लिए कस्बे की तरफ रुख नहीं किया है। यही वजह है बाजार से ग्राहक गायब रहे। जिसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ रहा है।।
बरेली से कपिल यादव