बरेली। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे ही दो अस्पताल और दो क्लीनिक पर अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई करते हुए सील करने के साथ ही संचालकों को नोटिस जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के झोलाछाप नियंत्रण सेल के प्रभारी डॉ. अमित के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले शीशगढ़ इलाके में निरीक्षण अभियान चलाया। यहां रेशमा जच्चा बच्चा केंद्र एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर दो मरीजों को भर्ती कर इलाज चल रहा था। इस पर टीम ने अस्पताल के पंजीयन संबंधी दस्तावेज मांगे तो स्टाफ नही दिखा सका। इस पर दोनों मरीजों को स्थानीय सीएचसी पर शिफ्ट करने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। आदेश क्लिनिक और जच्चा बच्चा क्लिनिक का भी विभागीय पंजीयन न होने पर सील किया गया है। टीम ने दुनका क्षेत्र मे इंडियन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया लेकिन कोई डॉक्टर मौजूद नही था। पंजीयन दस्तावेज भी मौजूद नही मिले। इस पर हॉस्पिटल को सील किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की सूचना पाकर उस इलाके संचालक क्लीनिक और अस्पताल बंद कर फरार हो गए।।
बरेली से कपिल यादव