शाहजहांपुर- कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम शीरे से भरे टैंक में गिरने से व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी राजकुमार गुप्ता (55) की केरूगंज में जनरल मर्चेंट की दुकान है । उन्होंने उसी दुकान के नीचे लगभग सात फिट गहरा शीरे का टैंक भी बना रखा था। रविवार देर शाम टैंक में उतरते समय पैर फिसल जाने से राजकुमार शीरे से भरे टैंक में गिर गए। घटना से वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पुलिस व दमकल कर्मचारी पहुंचे। जेसीबी को मदद के लिए बुलाया गया जिसकी मदद से टैंक के ऊपर का फर्श तोड़ कर टीम ने लगभग आठ बजे व्यापारी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा । जहां डाक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया है।
अंकित कुमार शर्मा