बरेली। बुधवार को मौसम साफ होने से चटक धूप निकली लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। दिन मे चटक धूप खिली फिर भी सर्द हवा बेअसर रही। शाम को फिर से गलन ने डेरा डाला तो ठिठुरन बढ़ गई। सर्दी से बचने के लिए जगह जगह अलाव जलते नजर आए। उधर मौसम विज्ञान केंद्र ने पहाड़ों की सर्द हवा के प्रवेश से बुधवार से रात और दिन दोनों पहर ठिठुरन का एहसास होने का अनुमान जताया है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने की बात कही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में न्यूनतम पारा पांच डिग्री लुढ़कर सामान्य स्तर पर 5.6 डिग्री और अधिकतम पारा एक डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 21.3 डिग्री दर्ज किया गया। इस सप्ताह शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव