बरेली। शीतलहर और कोहरा लोगो पर सितम ढहा रहा है। ऐसे मे बिजली विभाग मनमानी करने से बाज नही आ रहा है। शहर के सीबीगंज, राजेंद्रनगर, डीडीपुरम समेत देहात क्षेत्र में भी भारी कटौती रही। जनवरी माह मे शीतलहर के साथ घना कोहरा यानी सर्दी फुल है। ऐसे मे शहर की बिजली गुल है और विभाग के अधिकारी गहरी नीद मे है। बार-बार की बिजली कटौती से जहां शहर वासी परेशान है। कटौती के पीछे कारण जो भी हो लेकिन विभाग का एक ही जवाब है ओवरलोड। गर्मी में एसी और सर्दी में हीटर। रही बात बरसात की इसमें बारिश और आंधी का बहाना बनाकर बिजली गुल करते रहे है। वर्तमान में कुछ ऐसे ही शहर के हालात है। ठंड कड़ाके की पड़ रही है। ऐसे हालत में शहरियों को बिजली नसीब नहीं हो पा रही है। मंगलवार को शहर के सभी विद्युत उपकेंद्रों से बिजली कटौती फीडरवार की गई। श्यामगंज विद्युत उपकेंद्र से आंख मिचौली का खेल दिन भर चला। वहीं डेलापीर चौराहा पर पोल शिफ्टिंग का कार्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया गया। इसके लिए शटडाउन लिया गया था। पोल शिफ्टिंग के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक बिजली कटौती का लोगों को सामना करना पड़ा। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।।
बरेली से कपिल यादव