बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे के सरस्वती शिशु मन्दिर में राधाकृष्ण रूप में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ। खुशी सिंह, शिवा,उन्नति शर्मा, अर्पिता शर्मा उन्नति शर्मा ,व तनिष्का सक्सेना ने राधा के रुप मेंऔर अनुष्का शर्मा,केशव शर्मा,मान्या,प्रयाग गंगवार,व संयुक्ता ने कृष्ण के रुप मेंअपने वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त किय ।प्रतियोगिता के निर्णायक श्री ब्रह्माशंकर शर्मा जानकी देवी इण्टर कालेज के पूर्व प्रवक्ता ने कक्षा में स्थान प्राप्त भैया/बहिनों को पुरस्कार प्रदान किया ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री प्रदीप भारद्वाज ने किया।अन्त में प्रधानाचार्य श्री दयाशंकर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम की संयोजिका स्वाति सिंह का प्रतियोगिता में विशेष सहयोग रहा अवसर पर प्रदीप भारद्वाज ,अर्पित शर्मा ,करिश्मा राठौर,शिवानी शर्मा सृष्टि शर्मा,वैजन्ती राठौर व अभिभावक लोग उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट