शिशुपाल कठेरिया बने प्रांतीय परिषद के सदस्य, स्मृति चिह्न भेंट कर किया अभिनंदन

बरेली। भारतीय जनता पार्टी ने बरेली की सभी विधानसभा क्षेत्रों मे प्रांतीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा की है। इसमें कैंट विधानसभा क्षेत्र से शिशुपाल कठेरिया प्रांतीय परिषद के सदस्य बने हैं। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने शुक्रवार को कार्यालय पर शिशुपाल का दुशाला एवं पगड़ी पहनाने के साथ स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। विधायक संजीव अग्रवाल ने बताया कि शिशुपाल कठेरिया पिछले 40 वर्षों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। अनुसूचित मोर्चा महानगर मंत्री, महानगर अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित मोर्चा और महानगर मंत्री जैसे जिम्मेदार पदों पर कार्य कर चुके हैं। वहीं, इससे पहले कैंट विधानसभा क्षेत्र कार्यालय पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक संजीव अग्रवाल का पगड़ी पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर आभार व्यक्त किया। कहा कि कैंट विधायक हर जाति वर्ग के लिए लोगों को विशेष प्राथमिकता देते हैं। स्वागत समारोह में राज बहादुर सक्सेना, अरुण कश्यप, प्रभु दयाल लोधी, सोनू कालरा, संजीव चौहान, अमरीश कठेरिया, बृजेश मिश्रा, जयदीप चौधरी, कन्हैया राजपूत, वाल्मीकि समाज के श्याम सुंदर कठेरिया, विजय वाल्मीकि, आनंद प्रकाश, हरी सिंह वरदान, आकाश पुष्कर, जगदीश भारती, मनोज भारती, हरबंस सिंह, हंसराज सिंह, रंजीत कोठारी, हरीश वाल्मीकि, अजय रत्नाकर, सौरभ कुमार, सुनील वाल्मीकि, विकास, सुनील, भारत विकास पासवान, संजय कठेरिया, विशाल, अंकित आर्य आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *