राजस्थान/बाड़मेर – महादेव कांवड़ यात्रा बाड़मेर समिति और से बाड़मेर में पहली बार ग्यारह सौ किलोमीटर का सफर झुंझेश कुमार पैदल तय करते हुए गंगाजल कावड़ लेकर रक्षा बंधन पूर्णिमा को बाड़मेर पहुंचा तो भव्य रूप से स्वागत सत्कार किया। कांवड़ यात्रा संयोजक एडवोकेट राहुल शर्मा ने बताया सावन मास के अन्तिम दिन कावड़ द्वारा लाए गंगाजल से झुंझेश पंवार सफ़लेश्वर महादेव मंदिर शिव मुंडी में जल अभिषेक किया।
संरक्षक मनोहर लाल बंसल विभाग संघ चालक ने बताया बाड़मेर निवास झुंझेश संकल्प के साथ हरिद्वार से बाड़मेर 13 जुलाई को रवाना हुआ 27 दिन के पैदल सफर के बाद वो बाड़मेर पहुंचा। झुंझेश पवार देर रात बाड़मेर पहुंचा।
कांवड़ यात्रा सह संयोजक उगम सिंह सोलंकी ने बताया कि मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर से कांवड़ यात्रा संरक्षक श्री श्री 1008 महंत खुशालगिरी महाराज गंगा गिरी मठ संरक्षक मनोहर लाल बंसल विभाग संघ चालक एवं मन्दिर के पूजारी गजेन्द्र रामावत के सान्निध्य में भव्य रूप से स्वागत सत्कार किया भोलेनाथ का आर्शीवाद लेकर कांवड़ यात्री जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ।
शोभा यात्रा संयोजक किशोर भार्गव ने बताया जुलुस के रूप में शहर के विभिन्न मार्ग अहिंसा सर्किल,स्टेशन रोड़, नगरपरिषद ,पांच बत्ती सर्किल,पीपाजी मंदिर के दर्शन के बाद सफ़लेश्वर महादेव मंदिर शिव मुंडी शिव भक्त पहुंचे कर वहां शिवलिंग पर हरिद्वार कावड़ में लाए गंगाजल से शिवलिंग पर अभिषेक किया।
शोभा यात्रा प्रभारी हरि सिंह राठौड़ ने बताया कांवड़ यात्री झुंझेश पंवार बाड़मेर से हरिद्वार पैदल कांवड़ लेकर आया उसके संघर्ष को सलाम है एक पैर फैक्चर हुआ था उसके अंदर लोहे की रोड डाली हुई है वास्तव शिव शंकर की कृपा हमेशा बनी रहे।
जसराज चौहान ने बताया कि हरिद्वार से बाड़मेर पैदल ग्यारह सौ किलोमीटर का सफर करना अपने आप में अद्भूत है। ये देवाधिदेव महादेव की ही कृपा से सम्भव हुआ है कि 27 दिनों में पैदल तय करते हुए वो बाड़मेर पहुंचा है। महादेव उसके संकल्प को पुरा करें ये हमारे सभी परिवाजन की कामना है। इस अवसर पर नेमीचंद पवार उगम सिंह सोलंकी हरि सिंह राठौड़ किशोर भार्गव सुखदेव बजरंगी भैराराम माली जसवंत पूरी गोस्वामी जसराज चौहान भवानी सिंह सोलंकी पितृ शाह संजय दवे कालू दवे भरत कुमार मुकेश बोरी दास अनेक शिव भक्त शामिल थे।
– राजस्थान से राजूचारण