शिव मंदिर,दुर्गा ‘मंदिर का चोरो ने रात ताला तोड़ किया हाथ साफ

वाराणसी-शहर में लगातार बढ़ चोरी के मामलों पर पुलिस अंकुश लगाने में असफल दिखती नजर आ रही है। रविवार देर रात लंका थाना अंतर्गत चितईपुर पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर आदित्य नगर मार्ग पर स्थित शिव मंदिर और दुर्गा मंदिर का चोरो ने की रात ताला तोड़ साथ ही मन्दिर पूजारी के रूम का ताला तोड़कर नगदी सहित चांदी के पात्र उठा ले गए।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और कार्यवाही में जुट गई है। प्राचीन भगवान शिव और माँ दुर्गा का मंदिर है।मन्दिर के पुजारी परिसर में बनेे रूम में रहते है।रोज के भाती रविवार की रात मन्दिर के पुजारी कल्लू बाबा पूजा करने के बाद मंदिर का ताला बंद कर गर्मी होने के कारण मन्दिर के बाहर सो गए। नित्य की भांति सोमवार की भोर में जब पुजारी उठे तो मन्दिर का ताला खुला देख भयभीत हो गए। और अंदर जाकर देखा तो उनके कमरे का भी ताला टूटा था।पेटी में रखा 15 हजार रुपये गायब था। दोनों मन्दिर का ताला तोड़ कर चोरो ने दान- पात्र सहित मुकुट चांदी के पूजा करने वाला पात्र उठा ले गए।घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और छानबीन में जुट गई। मन्दिर में हुई चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगो मे रोष है। लोगो का आरोप था कि चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बाद भी लगता चोरी की लगातार वारदाते हो रही है।मन्दिर के पुजारी ने बताया कि कुल मिला कर ढेड़ लाख उठा ले गए।दस दिन बाद वार्षिक भंडारा होने वाला था।इसी लिए पैसा जुटाया गया था।

वही दूसरी ओर कैंट थाना क्षेत्र के रामसेट नगर कालोनी नईबस्ती में डाक विभाग के कर्मचारी श्रीप्रकाश सिंह के घर से नकदी सहित दो मोबाइल चोर ले उड़े। वही इनके घर से कुछ ही दूर पर रह रहे होटल कर्मचारी के घर से भी चोरों ने नगदी सहित मोबाइल ले भागे। एक दिन में क्षेत्र में दो जगह हुई चोरी के वारदात से आसपास के लोग भयभीत हैं।

रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *