मितौली खीरी – मितौली तहसील के ग्राम संडीलवा स्थित शिव दानव बाबा सेवा संस्थान के द्वारा पंचम दशहरा मेला एवं रूद्र महायज्ञ व विशाल भंडारे का कार्यक्रम 19 अक्टूबर 2018 से 26 अक्टूबर 2018 तक आयोजित किया जाएगा।
विगत वर्षों की भांतिं इस वर्ष भी शिव दानव बाबा सेवा संस्थान संडीलवा के द्वारा यज्ञ और दशहरा मेला मनाया जाएगा मेला अध्यक्ष दिलीप सिंह तोमर ने बताया कि समस्त क्षेत्रवासियों ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है दिन और रात में श्री राधा गोपाल संस्थान गोविंद नगर बिहार वृंदावन के द्वारा दिन में रामलीला और रात्रि में रासलीला के माध्यम से बहुत ही मार्मिक लीलाए दिखाई जाएगी ।
संडीलवा के समस्त श्रद्धालु माता बहनों ने गांव संडीलवा से कष्ट हरण धाम तक विशाल कलश यात्रा निकालकर पवित्र कठिना नदी में जल भरकर मंडप और मेले को पवित्र किया गया यज्ञाचार्य मुन्ना लाल तिवारी की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कर नदी का पवित्र जल भराया गया इस अवसर पर संयोजक सुनील सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह एडवोकेट ,धनवीर सिंह धीरेंद्र सिंह, अतुल नरेश सिंह एडवोकेट, कुशल पाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विस भारतीय वायुसेना जयपाल सिंह ,प्रीतपाल सिंह ,सुरेश कुमार सिंह एडवोकेट ,विपिन वर्मा, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता बहने उपस्थित रहीं ।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी