उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- प्रखण्ड रिखणीखाल में आयोजित एक दिवसीय उद्यमिता विकास जागरुकता कार्यक्रम व स्वरोजगार हेतु दिशानिर्देश तथा सरकार द्वारा दी जा रही सहायताओं की जानकारी गोष्ठी के माध्यम से पहुंचायी गयी..! शिविर में पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत ने विविध सरकारी योजनाओं व स्वरोजगार के संसाधनों पर जानकारी दी..!! शिविर में पहुंचे विभागों कृषि भूमि संरक्षण,लोक निर्माण विभाग दुगड्डा, लघु सिंचाई, पशुपालन , विकास खण्ड कार्यालय, राजस्व विभाग ही मौजूद रहे ..!! विविध विभागों के लम्बित मामलों का निस्तारण, राप्रावि कर्तिया, व रा इंका कर्तिया के भवनों की दशा सुधारने अनुमापन कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये..!! शिविर में वन, शिक्षा, नलकूप, स्वास्थ्य, दूरसंचार, सिंचाई खण्ड, अतिरिक्त भूमि संरक्षण व पुलिस विभाग नदारद मिले..!! अपने वक्तव्यों में वक्ताओं ने क्षेत्र की समस्याएं गिनाईं .. ग्राम पंचायत प्रधान शर्मिला देवी ने ग्रामसभा की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा..बिनीता ध्यानी क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया प्रतिनिधि डा. ए. पी.ध्यानी ने नेटवर्किंग सेवा हेतु जियो कम्पनी के टावर लगवाने..कर्तिया- नौदानू- बंजादेवी क्षेत्र में विगत दिनों से टाइगर के खौफ से मुक्ति दिलाने,कोटद्वार -धुमाकोट सड़क सुधारी करण ,पेयजल, नलकूप, विद्यालय भवनों का निर्माण की मांग विधायक के समक्ष रखीं..!!कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कर्तिया विनयपाल नेगी ने जिला योजना से स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी… तथा आगामी कार्य के प्रस्ताव लिए.. इसी दौरान महिलाओं और युवाओं के दल ने टावर टावर के नारे लगाते हुए विधायक के समक्ष पहुंचे इसपर विधायक ने कहा यद्यपि यह निजी कम्पनियों का मामला है ..आपके अनुरोध को उचित माध्यम को भेजा जायेगा..जिस हेतु केंद्र सरकार व कम्पनी को समस्या से अवगत कराया जायेगा..बीएस एन एल का मामला हो तो उन्हें निर्देश दे दिया गया है!!
राजकीय इंटर कॉलेज कर्तिया के प्रांगण में संचालित शिविर में न्याय पंचायत प्रभारी अनिल ध्यानी,दीपक गुसाईं,चन्द्रपाल रावत, किशोर देवरानी,लघु सिंचाई विक्रम सिंह रावत, आशीष भट्ट,लोनिवि अजीत गुसाईं, अनिल कुमार,राजस्व उनि रिजवान खान,ग्रापं जयवीर सिंह,पशुपालन हर्ष मोहन नेगी,कृषि एके मिश्रा,प्रधानाचार्य अहमद सिद्दीकी, राजपाल सिंह, जिला उद्योग केंद्र से मनवरसिंह सहयोगी राजू सहित आदि मौजूद रहे. ..कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद रावत ने किया..!!
..