आगरा- जनपद में कांशीराम आवास के 150 निवासियों ने कोविड-19 की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके साथ टीका से प्रतिरक्षित लोगों टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी प्राप्त कर लिया है।
150 लोगों ने लगवाया जीत का टीका
राष्ट्रीय बाल अधिकार संस्था चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) द्वारा वैक्सीन मित्र बनाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कालिंदी विहार स्थित कांशीराम आवास योजना बी ब्लॉक में क्राई संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें 150 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। अब तक कांशीराम आवास योजना के पांच सौ से अधिक लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं।
भ्रांतियों, भ्रम के चलते बना रहे थे वैक्सीन से दूरी
वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम था कि वैक्सीन लगवाने से उनकी मौत हो जाएगी लेकिन बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं वैक्सीन मित्र नरेश पारस ने इनको जागरूक किया तो बमुश्किल लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार हुए लेकिन वैक्सीन सेंटर पर नहीं पहुंच रहे थे। नरेश पारस ने स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर शिविर लगाकर वैक्सीन की डोज दिलवाई | चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) द्वारा कालिंदी विहार स्थित मा.कांशीराम आवास योजना बी ब्लॉक में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिविर लगाकर 150 लोगों का कोविड टीकाकरण कराया गया।
मलिन बस्ती के लोगों का हो वैक्सीनेशन
नरेश पारस स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगातार झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्तियों के लोगों का वैक्सीनेशन करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्तियों के लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है। वह इन लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर इन बस्तियों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिविर लगवाएं। स्वास्थ्य विभाग की टीम में रमाकांत सिंह तथा हरेन्द्र कुमार ने वैक्सीनेशन किया । ब्लॉक के सोनू चौहान, लज्जादेवी, भोलाशंकर, नितिन कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
-समुदाय से अपील की है कि जो लोग टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं। वह कोरोना से सुरक्षित होने के लिए टीका बूथ पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करा लें।कोविड को पूरी तरह से खत्म करने के लिए टीम के आने का इंतजार बिल्कुल नहीं करें। जागरूक हिन्दुस्तानी बनकर बूथों तक पहुंचकर टीकाकरण कराएं। जो लोग आसानी से बूथ तक जा सकते हैं। वह खुद से आगे बढ़कर अपना और अपने परिवार का कोविड टीकाकरण करवा लें। टीका लगवाने के बाद भी मास्क, दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता के नियम का पालन करना है ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजीव वर्मन.
– योगेश पाठक आगरा