शिवालयों मे सावन के दूसरे सोमवार को उमड़े भक्त, मंत्रोच्चार के साथ किया जलाभिषेक

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। पावन सावन माह के दूसरे सोमवार को शिवालयों में शिवभक्त उमड़ पड़े। सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक हाथ में पूजा की थाली, जल लिए लोगों ने श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का पूजन किया। कोरोना महामारी दूर करने की कामना की और उनका भव्य जलाभिषेक किया। व्रती लोगों ने भगवान भोलेनाथ को दूध, शहद, धतूरा अर्पित किया और विधिविधान से भगवान का रुद्राभिषेक किया। नाथ मंदिरों में पुलिस की मौजूदगी में पूजन हुआ। कोरोना महामारी की वजह से इस बार सावन में कांवड़ यात्रा नहीं निकल रही है। दूसरे सोमवार को भगवान शिव का भक्तों ने विशेष पूजन किया। सुबह शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार लगी। सुबह पूजा की थाली लिए पुरुष-महिलाएं शिवालय पहुंचे। शिवलिंग को फल, फूल, बेलपत्र, धतूरा समेत अन्य पूजन सामग्री अर्पित की। भक्तिभाव से शिवलिंग का जलाभिषेक किया। दीप, धूपबत्ती जलाई और भगवान शिव से कोरोना महामारी के कष्ट को हरने की प्रार्थना की। अलखनाथ मंदिर में महंत कालू गिरी महाराज के साथ साधू-संतों ने बाबा का पूजन किया। मंदिर प्रांगण में पहुंचे भक्तों ने बाबा अलखनाथ का दर्शन किया और उनका जलाभिषेक किया। नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति ने सावन के दूसरे सोमवार को बाबा तपेश्वर मंदिर में विधिविधार से रुद्राभिषेक किया। समिति ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार विशाल रुद्राभिषेक कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। समिति के पदाधिकारी सांकेतिक रुद्राभिषेक और जलाभिषेक यात्रा निकाल रहे हैं। दूसरे सोमवार को सुबह गंगाजल, नंदीध्वज लेकर समिति के पदाधिकारी तपेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। बोल बम के जयकारे से प्रांगण गूंज उठा। वहां मंत्रोच्चार के साथ बाबा मढ़ीनाथ का श्रृंगार किया गया। उनको फल, धतूरा, बेलपत्र, दूध आदि चढ़ाया गया और कोरोना महामारी से बचाने की कामना की गई। इस मौके पर ब्रजवासीलाल अग्रवाल, मनोज देवल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। दूसरे सोमवार को नाथ मंदिरों में कई बच्चे शिवभक्ति में लीन पहुंचे। तपेश्वरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान कई बच्चे कांवड़ियों के रुप में पहुंचे। माता-पिता के साथ मंदिर पहुंचे बच्चों ने भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन किया। दूसरे सोमवार को बच्चों ने श्रद्धाभाव के साथ बाबा को जल चढ़ाया। सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर ग्राम खिरका जगतपुर के कांवरिया मंदिर पर श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। बरेली रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास स्थित कांवरिया मंदिर क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में सुबह से ही मंदिर पर जल चढ़ाने वालों की भीड़ लगी रही। मंदिर के पास मेले में भी भीड़ भाड़ रही। मंदिर के महंत भूपराम ने बताया कि यहां लोगों की मनौती पूर्ण होती हैं, इसलिए यहां लोग बड़ी संख्या में सोमवार के अलावा भी काफी आते हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *