बरेली। शिवसेना बरेली इकाई द्वारा छत्रपति शिवाजी की जयंती पर शिवाजी चौक पर कार्यक्रम किया गया।
शिवसेना नाथ नगरी बरेली इकाई के समस्त शिव सैनिकों के द्वारा सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्नान करा के साफा बांधकर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण के साथ-साथ पटाखे फोड़े गए व मौजूद लोगों को शिवाजी की विजय गाथा सुनाकर उत्साहित किया गया।
जिला प्रमुख दीपक पाठक ने आज के कार्यक्रम के विषय मे बताया कि आज समस्त सनातनियों के घर में भगवान पूजे जा रहे हैं वह हिंदुत्व और सनातन धर्म की रक्षा करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज को उसका श्रेय जाता है क्योंकि मुगल काल में छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से लड़कर हिंदुत्व व सनातन धर्म को बचाने के लिए कार्य किया। अतः आज उनसे प्रेरणा लेकर के हम सभी को सनातन धर्म संस्कृति के लिए कार्य करना चाहिए।
इसके साथ शिव सैनिकों ने जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री भारत सरकार के लिए एक ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की गई। इस मौके पर प्रदेश सचिव अनिल मिश्र, महानगर प्रमुख ठाकुर धनपाल, कैलाश हॉस्पिटल के महानिदेशक संजीव पाण्डे, जिला उपाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह, पूर्व संगठन मंत्री मनीष यादव, महानगर प्रभारी मिथुन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अंकुर अग्निहोत्री, युवा उपाध्यक्ष प्रत्यूष मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गंगवार, बनारसी बाबू, हरीश सूरी, हरेंद्र यादव, मुकेश सागर, कमल प्रजापति, भीम शंकर गंगवार, मुकेश पटेल, सुरेश सागर, अनिल भारती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय