बरेली। शिवसेना ने हिंदुओं के आगामी दिनों में आने वाले त्योहार नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मीट-मछली और शराब की दुकानों को बंद रखने की मांग की है। इस मौके पर शिवसैनिकों ने प्रदर्शनकर सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। शिवसैनिकों ने ज्ञापन देकर मांग करते हुए कहा कि बरेली मे भक्तों की धार्मिक मान्यतायें हमेशा से प्राथमिकता मे रही है। नवरात्रि सनातन समाज का एक विशेष आस्था वाला पर्व है। धार्मिक आस्था अपवित्र न हो इसलिए शिवसैनिक गत वर्षों की तरह मांग करते है कि धार्मिक स्थलों और मंदिरों के निकट किसी भी तरीके की कोई भी मांस, मछली, अण्डा और शराब की दुकानें नही खुलने चाहिए। शहर के सभी अवैध मांस विक्रेताओं पर प्रतिबंध होना चाहिए। बिना लाइसेंस कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जगतपुर मे 52 वर्षों से लगातार रामलीला मेले का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम बरेली द्वारा रामलीला के मेले पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। जिसका शिवसेना विरोध करती है। वहीं शिवसैनिकों ने सिटी शमशान भूमि और गौशाला के पास हो रहे मुर्गी पालन एवं मुर्गी कटान फॉर्म को तत्काल बन्द कराये जाने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव