शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे व सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर निकाली रैली

बरेली। शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने बाला साहेब ठाकरे व नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती को हिंदू राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप मे मनाई।शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में एक रैली अलखनाथ मंदिर कार्यालय से निकाली जो तिलक इंटर कालेज, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, नावल्टी चौराहा, अयूब खां चौराहा, चौकी चौराहा होते हुए रैली कलेक्ट्रेट पर पहुंची। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। जिला प्रमुख दीपक पाठक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं एवं शिवसेना संस्थापक प्रमुख हिन्दू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की 98वीं जयंती हिन्दू राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मना रहे है। सरकार से मांग है कि क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगवाई जाएं। शिवसेना संस्थापक प्रमुख स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न सम्मान दिया जाए। सरकारी स्कूलों मे अर्द्ध दिवसीय अवकाश घोषित व भारतीय सीमा पर बंग्लादेशी रोहिनियो का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए। व्यवसायिक उत्पादों, पैकिंग पर हिन्दू देवी देवताओं के चित्र लगाने के विरुद्ध कड़ा कानून बने। जिससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत न हो। अयोध्या मे कार सेवा में जो लोग मारे गए उनके परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाये।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *