आजमगढ़- आजमगढ़ का निजामाबाद अपने ब्लैक पॉटरी के लिए देश दुनिया में जाना जाता रहा है। यहाँ के शिल्पकार अपने जादुई हुनर से यहाँ मिलने वाली विशेष काली मिट्टी से एक से एक डिजाइन के उपयोगी, फैंसी सामानों का निर्माण कर लोगों को कायल बना दिया। दीपावली में बेहतरीन डिजाइनों के दीपक तो देश के कोने कोने तक जाते रहे हैं। हालांकि कुछ वर्ष पूर्व तक सरकारों की उपेक्षा के चलते ये शिल्पकार रोज़गार के लिए महानगरों में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हो गये। जब देश में चीन निर्मित सामानों ने अच्छी खासी दखल हासिल कर ली है तो सरकारों को मानों होश आया है और कलाकारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। लेकिन वही शिल्पकारों का कहना है कि सरकार से जो मदद मिलनी चाहिए वह नहीं मिलती है इन कठिन परिस्थितियों में अपने हुनर के माध्यम से अपनी जीविका चलाते हैं। निज़ामाबाद में मिलने वाली मुलायम मिट्टी से यहां के शिल्पकार एक से एक मनमोहक डिजाइन वाले पॉट और अन्य घरेलू उपयोग के सामान तैयार करते हैं। यह यहां का कुटीर उद्योग है और घर के सदस्य इसे तैयार करते हैं। ब्लैक पॉटरी से जुड़े निजामाबाद कस्बे के हुसैनाबाद मुहल्ले के निवासी शिवरतन प्रजापति ने ब्लैक पॉटरी को एक नई पहचान दे रहे हैं और इसके लिए वह छोटे-छोटे सजावटी सामान के साथ ही गहने भी बना रहे हैं शिवरतन का कहना है कि आज छोटे-छोटे बनाते हैं इससे निजामाबाद की अलग और पहचान बन सके, हालांकि यह काम इतना आसान नहीं है इसमें बहुत हार्डवर्क करना पड़ता है। शिवरतन ने यह भी बताया कि दिल्ली में लगाई गई प्रोडक्ट से खुश होकर ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन ने 40 लाख का ऑफर भी दिया पर आजमगढ़ जनपद की पहचान कहीं खो जाय इस लिए कंपनी को अस्वीकार कर दिया और इसे आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद की ब्लैक पार्टी को विश्व पटल पर लाना चाहते हैं जिससे जनपद का नाम रोशन हो सके और यहां के युवाओं को इससे बहुत सीख लेने की जरूरत है।
रिपोर्टर:-राण