बरेली। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद समुदाय विशेष की सुहाना ने सनातन पद्धति से शिवम से शादी कर अपना नाम सोनी मौर्य रख लिया। उसने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बिना दबाव के सनातन धर्म स्वीकार करने की बात कही है। मुरादाबाद मे थाना मूढ़ापांडे के खाई खेड़ा गांव की रहने वाली सुहाना ने बताया कि कुछ समय पूर्व इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती बरेली के गांव गुनाहट्टू निवासी शिवम मौर्य से हुई। बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार हुआ तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया। शिवम के घर वाले शादी को तैयार थे लेकिन सुहाना का समुदाय अलग होने के कारण घर मे विरोध शुरू हो गया। इस पर वह आठ दिन पूर्व घर छोड़कर शिवम के पास बरेली आ गई। मंगलवार को दोनों सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार के पास पहुंचे। सुहाना ने शुद्धिकरण कराकर सनातन पद्धति से शिवम से शादी करने की बात कही। इस पर पंडित केके शंखधार ने शुद्धिकरण के बाद उनका विवाह सम्पन्न कराया। सुहाना ने अब अपना नाम सोनी मौर्य रख लिया है। सुहाना उर्फ सोनी ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि वह बालिग है। बिना किसी दबाव के उसने हिंदू धर्म अपनाया है। शिवम का कहना है कि उसने अपने माता-पिता को सुहाना से शादी के बारे मे बताया तो वह मान गए, लेकिन सुहाना के परिवार वाले इसके लिए तैयार नही हुए। वह दबंग हैं और जान से मारने की धमकी रहे रहे हैं। सुहाना उर्फ सोनी का कहना है कि उसके परिवार वाले लगातार धमकी दे रहे हैं। परिवार वालों से उसे और उसके पति को जान का खतरा है। सोनी ने परिजन से दोनों लोगों को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव