Breaking News

शिवपाल ने कार्यकर्ताओ के अंदर भरा जोश :कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़

भदोही- कार्यकर्ता ही पार्टी की जान होते है और कार्यकर्ताओं के बल पर आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी फतह भी करेगी। उक्त बातें प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव मिर्जापुर स्थित माँ विंध्यवासिनी के दरबार में हाजरी लगाने से पहले गोपीगंज स्थित कौलापुर राजपूत ढाबा के पास कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से लबरेज करते हुए कहा। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को देख ख़ुशी से झूम उठे और उन्हें फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। वहीँ पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लें। आगामी चुनाव में बीजेपी के अहंकार को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कार्यकर्ता जन-जन समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा पूर्व में हुए विकास कार्य व चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओ से अवगत भी कराएं जो वर्तमान की बीजेपी सरकार ने उसे बंद कर हिटलर शाही रवैया अपनाया है। श्री यादव ने कहा केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने जनता से झूठे वादे कर वोट को अथियाने का काम किया बदले में युवाओं को बेरोजगारी मिली तो गरीबो को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है किसानो को उपज का सही मूल्य नहीं दिया जा रहा सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध नहीं है। किसानो का कर्ज माफ़ न कर उन्हें कर्ज के बोझ तले दबा दिया गया जिससे किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए। कहा बीजेपी सरकार ने पहले नोट बंदी किया उसके बाद जीएसटी लागू कर व्यापारियों का व्यापार प्रभावित किया। आज देश का हर तबका बीजेपी सरकार से ऊब चुकी है। कहा महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना आम हो गई तो वहीँ छात्र/ छात्राओं के ऊपर ऊपर लाठीयां बरसाई जा रही है। यही है बीजेपी के अच्छे दिन गरीबो के पैसो से अमीरो के तिजोरियों को भरा जा रहा है। काला धन वापस तो आ न सका बल्कि देश का पैसा लुटेरे लूट कर विदेश भाग जा रहे है और सरकार तमाशबीन बैठी है। कहा बीजेपी सरकार में पिछड़ी अति पिछड़ी तथा दलितों के ऊपर अत्याचार बर्बरता खुले आम हो रहे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए कहा समाजवादी पार्टी के सिपाही जुल्म के आगे न कभी सर झुकाए है और न कभी झुकाएँगे इसके लिए कार्यकर्ता अभी से 2019 के चुनाव में बीजेपी के अहंकार को नेस्तनाबूद करने के लिए जुट जाएँ। वहीँ स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से हरिशंकर यादव घनश्याम पासी गोविन्द यादव मुलायम यादव विनोद यादव संतराम यादव रामचंद्र यादव मनमोहन सिंह यादव आदि रहे।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *