बरेली। जनपद मे शिवतेरस के दिन शिव मंदिरों मे जलाभिषेक करने को भक्तों और कांवड़ियों का तांता लगा रहा। वही सावन के तीसरे सोमवार को शिव का जलाभिषेक करने के लिए अलग अलग क्षेत्र से 300 से ज्यादा कांवडियों का जत्था हरिद्वार और कछला जल लेने के लिए रवाना हुआ है। गुलड़िया मे बुधवार को गौरीशंकर शिव धाम मंदिर पर शिव भक्तों की लाखों की संख्या मे भीड़ रही। सुबह 4 बजे से ही शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। दोपहर के बाद तक यह सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालुओं ने घंटो लाइन में लगकर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की व्यवस्था को चौक चौबंद करने के लिए एसडीएम बिंदनी सिंह, सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर सिरौली जगत सिंह मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की व्यवस्था देखते रहे। साथ ही पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहे। मंदिर के पुजारी राम जी शुक्ला ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की इतनी संख्या कभी नही देखी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मंगली सिंह वर्मा, मोहनलाल वर्मा, ज्ञानचंद लोधी, रूपराम, विशेष, राजवीर बबलू आदि लोगों ने भी व्यवस्था बनाए रखने मे सहयोग किया। क्योलड़िया मे भदपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत धीमरी से लगभग 80 कांवड़िया कछला को रवाना हुए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि शंकर गंगवार ने सभी कावंड़ियों को अंग वस्त्र भेंट कर रवाना किया। इस दौरान देवकीनंदन गंगवार, राम प्रताप गंगवार समेत भारी संख्या में भोले के भक्त मैजूद रहे। मनौना गांव निवासी देवेंद्र सिंह 20 जुलाई को अपने सहयोगियों विवेक सिंह, राज बाबू सिंह, रणजीत सिंह, योगेंद्र सिंह, बलराम सिंह, अनमोल सिंह, रामबाबू सिंह के साथ कछला गंगाघाट गये। टोली ने 101 लीटर गंगाजल पैदल लाकर बुधवार को मनौना स्थित ब्रह्मदेव स्थल के शिवमंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर दूध और गंगाजल का अभिषेक किया। रिठौरा में भंडसर गांव से बुधवार को 101 सदस्यीय डाक कांवरियों के जत्थे को एमएलसी बहोरनलाल मौर्य ने अंग वस्त्र भेंट कर रवाना किया। इस दौरान कुलवीर सिंह, चौधरी सुधीर सिंह, वेदप्रकाश पटेल, मनोज पटेल, अमित, पंकज, मुखवीर सिंह, वीरपाल यादव, अर्जुन पटेल, सतेंद्र, सोनू पटेल, यशपाल, चौधरी सत्यवीर सिंह, बाबू सिंह, सहित रहे। भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सेंथल मे बुधवार को फैजुल्लापुर से कांवड़ियों के जत्थे कछला घाट जल लेने के लिए रवाना हुए। जो सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। कस्बे से शिव शक्ति मौर्य कावंड़ दल का 65 सदस्यीय कांवड़ियों का जत्था महंत अंकित मौर्या के नेतृत्व में रवाना हुआ। दूसरा जत्था फैजुल्लापुर से महंत करन गंगवार व कपूरी महंत राजा रस्तोगी के नेतृत्व में जल लेने के लिए कछला रवाना हुआ। इस दौरान अमित रस्तोगी, राजू रस्तोगी, मुनीश कुमार मौर्य, मदनलाल मौर्य, डॉ लेखराज मौर्य, सेवाराम मौर्य, मंगलीराम मौर्य आदि मौजूद रहे। भुता मे गुलरिया हजारीलाल गांव में श्री देवस्थान हनुमानगढ़ पर शिव भक्त को गर्मी से बचने के लिए परसिया निवासी संजीव मिश्रा एडवोकेट ने मंदिर सेवक धर्मपाल शर्मा को मंदिर के नाम पंखा भेट किया। अली हसन निवासी ग्राम मिर्जापुर ने हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए हनुमान मंदिर पर शिव शिव भक्तों के लिए सुंदर भजनों को पेश कर शिव भक्तों का मन मोह लिया। क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है। शेरगढ़ मे बुधवार को क्षेत्र के गांव नगरिया कलां तथा रजपुरा समेत कई गांवों के कांवड़िया थाना पुलिस की देखरेख में गाजे बाजे के साथ डीजे पर थिरकते जल लेने हरिद्वार को रवाना हुए। नगरिया कलां से 27 सदस्यीय कांवड़ियों का जत्था महंत क्षेत्रपाल राठौर तथा भूपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद हरिद्वार को रवाना हुआ। रजपुरा गांव से भी 35 कावड़ियों का जत्था महंत रामचंद्र गंगवार के नेतृत्व में हरिद्वार को रवाना हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्रधान बाबूराम गंगवार, उग्रसेन राठौर, कल्याण राय श्रीवास्तव, प्रताप राठौर, अनिल गंगवार, सुरेंद्र राठौर, विशाल, मोहित आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव