बरेली- श्री साई का उपदेश ही है कि हम सब सतत समाज और जरूरतमंद लोगो की सेवा हृदय से करते रहें। शिरडी साई सेवा ट्रस्ट इस बिंदु पर हमेशा से ही समाज के सहयोग से सक्रिय रहा है।
गत वर्षो मे ट्रस्ट द्रारा सैकडो गरीब कनयाओ का विवाह संपन्न कराया जा चुका है जिसमें महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थित भी रही है।
इसी क्रम में आज शिरडी साई सेवा ट्रस्ट ने गांधी उद्यान में आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग की आठ कन्याओं के विवाह संपन्न कराए गए।
बारात श्री शिरडी साई सर्व देव मंदिर श्यामगंज से प्रातः 10 बजे सभी बर घोडों पर बैठकर बैण्डबाजों के साथ गांधी उधान पहुंचे और गांधी उद्यान पहुंच कर विवाह का कार्यक्रम श्री टीबरी नाथ सामवेद संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य गणों ने इसे संपन्न कराया गया ।
इस अवसर पर विवाह सूत्र में बधने बाले जोड़े इस प्रकार है।सोनम पुत्री रमेश कुमार निबासी गुसाईं गौटिया संजय नगर बरेली का विवाह रबि पुत्र मिश्रीलाल निबासी खडौआ बरेली , आंचल पुत्री राजू निबासी मठ की चौकी बांसमंढी बरेली का विवाह रबि पुत्र रज्जन निबासी फाल्तूनगंज कालीबाड़ी बरेली, भागबती पुत्री महेन्द्र पाल निबासी पचौमी फरीदपुर बरेली का विवाह बिक्रम बाबू पुत्र शियाराम निबासी गुरगिया बहादुर पुर शहजहांपुर तिलहर, कबिता देबी पुत्री रामबिलास निबासी मढौली बरेली का विवाह मानसिंह पुत्र थानसिंह निबासी सुकली मीरगंज बरेली, सोनम पुत्री बिजय बर्मा निबासी
चकमहमूद बरेली का विवाह मोहित बर्मा पुत्र शंकरलाल बर्मा निबासी चकमहमूद बरेली, शारदा पुत्री पूरन हीरा निबासी चुर्रा सकतपुर पीलीभीत का विवाह बिजय सिंह पुत्र महेन्द्र पाल बिरिया नरायन पुर बरेली, कामनी पुत्री हरीश चुर्रा सकतपुर पीलीभीत का विवाह रबि पुत्र शिवराज सिंह निबासी खुली बरेली, लवली पुत्री ओमप्रकाश निबासी जगत पुर बरेली का विवाह कमाल कुमार शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निबासी पूर्वी दिल्ली के साथ विवाह संपन्न हुआ।
इस अबसर पर अन्य पंडित सुशील कुमार पाठक सरवराकार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।