बरेली- साईनाथ बाबा श्याम की असीम अनुकम्पा से मंकर संक्राति के उपलक्ष्य मे बिगत वर्षो की भांति आज श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे सुबह आठ बजे से रात्रि दस बजे तक अनवरत चौदह घंटे खिचडी महाभोज का आयोजन किया गया ।जिसमे( चौदह कुन्टल चाबल तीन कुन्टल उर्द की दाल पंद्रह पीपा रिफाइन्ड 11 गैस सिलेंडर 10 किलो जीरा तीन किलो हींग दस किलो साबुत मिर्च दो कुन्टल अचार दो कुन्टल मूली) 11 हलबाई खिचडी प्रसाद तैयार करने के लिए लगाए गए ।
आज खाटूश्याम बाबा का अद्भुत श्रंगार गुलाब की फूल मालाओ से किया गया पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया इस अवसर पर माननीय वन एव पर्यावरण मंत्री डाक्टर अरुण कुमार सक्सेना , कैन्ट विधायक संजीब अग्रवाल , बिथरी विधायक डाक्टर राघवेन्द्र शर्मा? महापौर डाक्टर उमेश गौतम , वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार सक्सेना ,संजय आयलानी, पारस शुक्ला ,प्रीति त्रिपाठी ,खुशबु भारद्वाज, मनीष अग्रवाल, पुस्पन्दो शर्मा ,उमेश कटेरिया ,भगबानदास, बिक्की अरोरा, गौरब अरोरा, इन्द्र देब त्रिबेदी ,प्रबीन भारद्वाज, विशाल शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।